दतिया: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इनके हुए तबादले

दतिया। सत्येंद्र रावत। कोरोना काल (Corona) के बीच दतिया (Datiya) में पुलिस (Police) विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है। एसपी अमन सिंह राठौर ने बड़ा फेरबदल करते हुए सूबेदार और उप निरीक्षकों के तबादले (Transfer) किये हैं।

भूमिका दुबे बडोनी से जिगना, रविन्द्र शर्मा जिगना से बडोनी, भान सिंह सिसौदिया इंदरगढ़ से लांच, परमानन्द शर्मा पुलिस लाइन से थाना डीपार, ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर डीपार से पुलिस लाइन, दिनेश सिंह कुशवाहा लांच से पुलिस लाइन, सविता शर्मा पुलिस लाइन से भगुवापुरा, वीर बहादुर सिंह परिहार भगुवापुरा से इंदरगढ़,दर्शन शुक्ला सायबर सेल से गोराघाट, मोहर सिंह मंडेलिया चिरुला से पुलिस लाइन, गिरीश शर्मा गोराघाट से चिरुला, नरेंद्र सिंह परिहार यातायात से पुलिस लाइन,सूबेदार नईम खान पुलिस लाइन से यातायात पदस्थ किये गए हैं।

दतिया: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इनके हुए तबादले


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News