भाण्डेर पुलिस ने दिखाई सतर्कता, लाखों के जेवरात चुराने वाला 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार

दतिया|सत्येन्द्र सिंह रावत| 72 घंटो के अंदर चोरी गए सोने चांदी के आभूषण सहित चोर को 2,50,000 लाख के कीमत के आभूषण सहित भांडेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है|l

तीन जून को दिन में ताला तोड़कर फरयादी मीरा देवी पत्नी संतोष सर्राफा के सूने घर में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर घर में रखे सोने चांदी के जेबरात ले गया था। चोरी की घटना पर भांडेर पुलिस ने प्रकरण क्रमांक177/20 धारा 454 ,338 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया था|

भांडेर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 72 घंटे के अंदर चोर को चोरी किये गए जेबरात सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना से आरोपी एक नाबालिक निवासी बजरिया मोहल्ला भांडेर को भांडेर पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो सोने की चुडी , सोनेमंगलसूत्र, सोने की तीन अगुठी सोने के फुल सोने की छुमकी ,सोने की कनात,एक हाय की पुतरिया, 11सोने की नाक की लोग, 14 मोती सोने के 7 जोडा चांदी की पायल करधनी चादी की लगभग 2,50,000 लाख का माल बरामद कर लिया है। पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर भांडेर एसडीओपी मोहित कुमार यादव मार्गदर्शन में भांडेर थाना प्रभारी रोशन भारती के साथ एसआई प्रियंका यादव ,आकाश सिसिया आरक्षक बृजेश आरक्षक धर्मेंद्र की कार्यवाही।

भाण्डेर पुलिस ने दिखाई सतर्कता, लाखों के जेवरात चुराने वाला 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News