Datia: नदी से अवैध रेत खनन कर रहीं चार पनडुब्बी को किया आग के हवाले

दतिया, सत्येन्द्र रावत। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में दहशत का माहौल बन गया है। अब Datia के सेवढ़ा वनविभाग एवं लांच पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद से रेत माफिया में भय व्याप्त है, क्योंकि दतिया वनपरिक्षेत्र अधिकारी  शैलेन्द्र सिंह गुर्जर एवं लांच पुलिस ने अवैध रेत खनन की सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लेते हुए लांच नदी में पनडुब्बी डालकर हो रहे अवैध रेत खनन पर रोक लगा दी है।

यहां भी देखें- Good News: कर्मचारियों की पेंशन में जल्द होगी 8500 की बढोतरी! जानें कैसे?

नदी में से अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर वनविभाग एवं पुलिस संयुक्त टीम ने चार पनडुब्बियों को नष्ट कर दिया है। मंगलवार को सूचना मिली थी कुछ रेत माफिया लांच नदी वन क्षेत्र में ग्वालियर की तरफ से पनडुब्बियां डालकर अवैध रूप से रेत निकाल रहे हैं। सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई और छापा मार कार्रवाई की गई। डीएफओ बृजेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में शुक्रवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र गुर्जर और लांच थाना प्रभारी नंदनी शर्मा ने एक साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya