2 बजे के बाद बाजार बंद हुआ तो आनन-फानन में आया कलेक्टर का नया आदेश

दतिया। सत्येंद्र सिंह रावत| सोमवार को दतिया के बाजार में दो बजे के बाद बाजार बन्द होने के बाद व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बन गई है। उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के द्वारा सिंधी समाज व्यापारियों के आग्रह पर सुबह 7 बजे से शाम 7 तक कर दिया था। लेकिन दो बजे के बाद बाजार बंद हुआ तो व्यापारियों में गृहमंत्री के घोषणा की चर्चा होने लगी। दुकाने बन्द करते हुए बाजार में चर्चा हो रही थी कि गृहमंत्री ने 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खुलने की घोषणा की है फिर क्यों बाजार बंद कराया जा रहा है। यानी कि कुछ दुकानदार ने स्वेच्छा से बाजार बंद कर दिया तो कुछ व्यापारी बाजार खुलने की पक्ष में दुकाने खोले रहे। इसके बाद कलेक्टर ने बाजार बन्द होने की जानकारी पर आनन फानन में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुले जाने का नया आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद पूरा बाजार पुनः खुल गया।

शहर में नए आदेश से पूर्व मौखिक रूप से मुनादी भी करा दी गई कि बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित हो सकेगा। सुबह से कलेक्टर ने नही किया था कोई भी आदेश जारी। शाम 7 बजे तक बाजार खुलने के कलेक्टर के निर्णय का कई व्यापारियों ने किया विरोध।व्यापारियों का कहना है की जिले में इस समय कोरोना के मरीज भी काफी संख्या में निकल रहे हैं जिसको देखते हुए दोपहर 2 बजे तक का ही समय था सही।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News