DATIA : दो की मौत के बाद ढाबे पर चला बुलडोजर

Published on -

DATIA  NEWS : मध्य प्रदेश के दतिया में चार दिन पहले एक ढाबे पर कुछ लोगों के बीच हुए फसाद में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो जाने के बाद मामला गरमाया हुआ है। शनिवार को मृतक के परिजनों ने चौराहे पर जाम लगाकर आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग करते हुए न्याय मांगा। पुलिस की समझाइस के बाद जाम खुला। वही पुलिस ने थाना बडोनी अंतर्गत NH 44 के निकट स्थित अवैध रूप से बनाए गए ढाबे को बुलडोजर चला कर गिरा दिया।

 

इनाम घोषित आरोपियों पर 

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना था कि जिन युवकों के बीच फायरिंग हुई है उनके आपराधिक चरित्र हैं। मामले में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है । चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और एक अन्य फरार चल रहे आरोपी पर इनाम घोषित कर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए एक प्लानिंग तैयार की गई है जिसके तहत नशे की हालत में पाए जाने पर उन युवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी जो तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए ढाबो  पर जाते हैं।

प्रदीप शर्मा  पुलिस अधीक्षक दतिया

यह था मामला 

बीते बुधवार की रात को राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH 44 निकट स्थित ढाबे पर खाना खा रहे कुछ लोगों का विवाद QR कोड से सिगरेट का भुगतान करने को लेकर हुआ था। बात इतनी बढ़ गई की फायरिंग की घटना हुई और इसमें तकरीबन 5 लोग घायल हुए थे। एक युवक की जान बुधवार को गई थी तो दूसरे घायल युवक ने कल शुक्रवार को झांसी अस्पताल में उपचार लेते वक्त अपना दम तोड़ दिया। नाराज परिजनों ने दतिया चौराहे पर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले में पुलिस अलर्ट है और झगड़ा फसाद करने वालों के पुराने रिकॉर्ड भी कंगाल रही है।

दतिया से सत्येन्द्र रावत की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News