दतिया : सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली टी आई के विरुद्ध मामला दर्ज होने को लेकर, एसडीओपी को एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

दतिया/सत्येन्द्र रावत। कोरोना की तीसरी लहर के बीच मंगलवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौराहे पर नगर पालिका में पदस्थ सफाई कर्मी से पुलिसकर्मियों ने मारपीट का मामला सामने आया था जिसे लेकर सफाई कर्मियों ने चुनारगढ़ चौराहे पर हंगामा भी किया था। पुलिस के आला अधिकारियों ने लगभग आठ घंटे की मशक्कत से इस मामले को शांत कराया था। बता दें कि इसी मामले को लेकर सफाई कर्मियों में एकजुट होकर नगर पालिका में कोतवाली टीआई के विरुद्ध मामला दर्ज करने को लेकर एस पी के नाम बडौनी एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम हड़ताल पर चले जाएंगे।

यह भी पढ़े…जबलपुर के सिहोरा में दिन दहाड़े लूट, हवाईफायर कर 4 लाख 75 हजार लूटे


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”