Datia News : पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती पर हुई FIR, जाने पूरा मामला

Published on -

दतिया, सत्येन्द्र रावत।  मध्य प्रदेश (MP) के दतिया (Datia) के पूर्व कांग्रेस विधायक (Congress MLA) राजेंद्र भारती (Rajendra Bharti) पर एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल पूर्व विधायक पर एक व्यक्ति की गाड़ी हड़पने और उसके बाद उसे जातिसूचक गंदी-गंदी गालियां देने के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें… JUDA Strike : GMC की चेतावनी- “हड़ताल खत्म नहीं की तो एस्मा को तहत होगी FIR “

जानकारी के अनुसार दतिया कोतवाली में पूर्व कांग्रेस विधायक के ऊपर एफआईआरदर्ज (FIR) की गई है। बता दें कि विगत दिनों फरियादी वीर सिंह वंशकार द्वारा कुछ दिन पहले कोतवाली पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया गया था। जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया कि अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी वापस मांगने पर पूर्व विधायक राजेंद्र भारती द्वारा उसे जातिगत गालियां दी और उसका अपमान किया गया।

MP

इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती के ऊपर गुरुवार को 406, 294, 323 सहित कई धाराओं के साथ केस दर्ज किया है और उन्हें नोटिस भेजा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News