Datia News : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रावतपुरा कॉलेज के पास से चिरुला थाना पुलिस ने एक आरोपी को 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जांच में लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई रात्रि गश्त के दौरान की है। इस कार्रवाई के बाद चिरुला थाना प्रभारी और उनकी टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा एसपी प्रदीप शर्मा ने की है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि रात्रि गश्त के दौरान चिरुला थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक लोडेड कट्टे के साथ रावतपुरा कॉलेज के पास घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, पुलिस को देख आरोपी मौके से भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का लोडेड कट्टा व एक जिंदा राउंड अलग से बरामद किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजेंद्र पाल निवासी गांव निवाड़ी जिला शिवपुरी होना बताया है। जिस के विरुद्ध पुलिस आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया है। वहीं, इस कार्यवाही को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, प्रधान आरक्षक हरेंद्र, आरक्षक अविनाश पाठक, सैनिक शिवराज ओऱ चालक महेंद्र प्रजापति को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।