दतिया को जल्द मिलेगी पैरामेडिकल कॉलेज की सौगात, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की घोषणा

दतिया, सत्येंद्र रावत। दतिया दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मां पीतांबरा पीठ मंदिर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वे मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर पहुंचे डॉक्टरों की बैठक ली। इस अवसर पर डीन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का राम सीता स्मृति चिन्ह भेंट की। यहां विश्वास सारंग ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि दतिया को जल्द ही पैरामेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है।

बैठक में विश्वास सारंग ने मेडिकल छात्रा छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनी व दिशा निर्देश दिए। वहीं मेडिकल डॉक्टरों की कार्यशैली की चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने प्रशंसा की और मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि केंद्र सरकार को दतिया जिले में पैरामेडिकल के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द से जल्द दतिया जिले में भी पैरामेडिकल बनेगा। इस दौरान बैठक में कलेक्टर संजय कुमार, मेडिकल कॉलेज के डीन राजेश गौर सहित डॉक्टर एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।