हथियार तस्कर गिरोह का थाना धीरपुरा दतिया पुलिस ने किया पर्दाफाश

दतिया, सत्येन्द्र रावत

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, मुखबिर की सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकल से अवैध हथियारों का जखीरा लेकर बदमाशों को बेचने के उद्देश्य से दतिया आ रहे है । सूचना प्राप्त होने पर  धीरपुरा थाना प्रभारी ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर अपना नाम नरेशचन्द्र पुत्र गंगाराम प्रजापति उम्र 42 साल और दूसरे ने अपना नाम रूबेन्द्र पुत्र रामनरेश यादव उम्र 30 साल निवासीगण  थाना नगला खन्डेर जिला फिरोजाबाद  का होना बताया।  चैक करने पर पांच ( 05 ) नग 12 वोर की हाथ से बनी एक नाल बन्दूक तीन ( 03 ) 32 वार की देशी पिस्टलें , दो ( 02 ) 32 वोर के जिंदा राउण्ड , एक 12 बोर की देशी अधिया , एक 315 बोर की सिंगल शॉट बरामद की गई है।

पूछताछ पर दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि अवैध हथियार  दतिया जिले में बदमाशों को बेचने आये थे। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरपुरा यादवेन्द्र सिंह गुर्जर, सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर  बीए परमार, आरक्षक सतेन्द्र सिकरवार योगेन्द्र की मुख्य भूमिका रही ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News