खबर का असर : 24 घंटे के अंदर सफाई दरोगा ने लिया मामला सज्ञान में, गंदगी के ढेर को कराया साफ

Published on -

सेवढ़ा, राहुल ठाकुर। ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान प्रधानमंत्री के द्वारा कई वर्षों से चलाया जा रहा है। लेकिन मप्र (MP) के सेवढ़ा (sevdha) में इसका बिलकुल उल्टा देखने को मिला था। जहां सेवड़ा नगर निगम की तमाम गलियों, मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिस की बदबू से लोगों को निकलने तक में काफी परेशानी हो रही थी। इस खबर को Mpbreakingnews ने मंगलवार को प्रमुखता से चलाया था। और लोगों के लिए आवाज़ उठाई थी। जिसके बाद आज इस खबर के बाद अधिकारी हरकत में आए।

यह भी पढ़ें…शिवराज ने दिल्ली में की मंत्रियों से मुलाकात, केंद्र सरकार ने दिया MP को बड़ा तोहफा 

गौरतलब है कि इस मुद्दे को मंगलवार को हमारी वेबसाइट में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसमें स्थानीय प्रशासन की नाकामी, उदासीनता को उजगार किया गया था। खबर जब लोगों के घरों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंची तो नगर परिषद के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद बुधवार की दोपहर में कूड़े कचरे के ढेरों को साफ कराया गया। वहीं सफाई दरोगा नीरज पाठक के द्वारा सफाई कर्मचारियों की मदद से बस स्टैंड स्थित कूड़े के ढेर को साफ कराकर धुलवाया गया। साथ ही सब्जी-फल विक्रेताओं को सख्त लहजे में गंदगी न फैलाने की हदायत भी दे डाली।

पहले
पहले
खबर का असर : 24 घंटे के अंदर सफाई दरोगा ने लिया मामला सज्ञान में, गंदगी के ढेर को कराया साफ
अब

About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News