दतिया|सत्येंद्र रावत| मध्यप्रदेश में कोरोना संकट काल के बीच पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जन्म दिवस न मानने का फैसला किया है| उन्होंने समर्थकों से जन्मदिन के अवसर पर बैनर पोस्टर, होर्डिंग, अखबार, टीवी चैनल पर विज्ञापन न देकर सेवा के संकल्प में जुटने कि अपील की है|
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा “मैं अपने सभी मध्यप्रदेश और देश के स्नेहीजनों और शुभचिंतकों से विनम्र अपील करना चाहता हूं कि 15 अप्रैल को मेरे जन्मदिन के अवसर पर बैनर पोस्टर,होर्डिंग,अखबार,टीवी चैनल पर विज्ञापन न दिए जाएं और व्हाट्सएप और फोन पर भी शुभकामनाएं देने के बजाय सेवा के संकल्प में जुटे रहे”।

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा -“देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ अपने कर्तव्य पालन के जो सुझाव दिए है, मेरे सभी शुभचिंतक, देवतुल्य कार्यकर्ता और पार्टी के साथी भी संयमित रहकर उन बिंदुओं का अक्षरशः अनुशासन का पालन करें”।
मैं अपने सभी मध्यप्रदेश और देश के स्नेहीजनों और शुभचिंतकों से विनम्र अपील करना चाहता हूं कि 15 अप्रैल को मेरे जन्मदिन के अवसर पर बैनर पोस्टर,होर्डिंग,अखबार,टीवी चैनल पर विज्ञापन न दिए जाएं और व्हाट्सएप और फोन पर भी शुभकामनाएं देने के बजाय सेवा के संकल्प में जुटे रहे।1/1
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) April 13, 2020