गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को आएंगे दतिया, करेगें माँ पीतांबरा पीठ के दर्शन

Published on -

दतिया, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार यानि आज दतिया आ रहे है, बताया जा रहा है कि अमित शाह माँ पीताम्बरा का आर्शीवाद लेने के लिए दतिया के विशेष दौरे पर आ रहे हैं। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते केंद्रीय मंत्री शाह बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगे। झांसी में अंतिम जनसभा को संबोधित करने के बाद वे शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा दतिया पहुंचे। अमित शाह सोमवार सुबह 11:30 बजे झांसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से दोपहर 12 बजे मऊरानीपुर के दमेले मैदान पहुंचकर जनसभा पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1:40 बजे बरुआसागर के मनसुल माता मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:15 बजे क्राफ्ट मेला मैदान में शाह की जनसभा होगी। इस आमसभा में मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होंगे। यहां नरोत्तम मिश्रा शाह के साथ ही दतिया आएंगे।

यह भी पढ़े.. एक ऐसे IPS अधिकारी जिनकी प्रतिमा लगाकर लोगों ने जताया उनका आभार

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस दौरान मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। शाह 4.30 बजे पीतांबरा पीठ जाकर पीतांबरा माई के दर्शन और पूजा करने पहुंचेगे। माना जा रहा है कि अमित शाह यहां करीब आधा घंटे रुकेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। गृह मंत्री अमित शाह  के दतिया दौरे को देखते हुए दतिया में खास तैयारिया की गई हैं। वही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दतिया हवाई पट्टी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया गया है।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News