एक ऐसे IPS अधिकारी जिनकी प्रतिमा लगाकर लोगों ने जताया उनका आभार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कुछ अधिकारी अपनी कार्यशैली से मिसाल कायम कर देते है, जनता उन्हे उनके पद नहीं बल्कि कामों से याद रखती है, ऐसे ही एक अफसर है आईपीएस संजीव कुमार सिंह, मध्यप्रदेश कैडर  के 1987 बैच के आईपीएस अफसर संजीव कुमार सिंह अब भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके कामों ने ऐसी छाप छोड़ी की लोग उन्हे आज भी उन्हे याद कर भावुक हो जाते है, ऐसा ही उदाहरण भोपाल में सामने आया है, जब भोपाल के नेवरी में रिटायर पुलिस कर्मियों के बनी कालोनी का नाम आईपीएस संजीव कुमार सिंह के नाम पर करने का प्रस्ताव यहाँ रहने वाले लोगों ने प्रशासन के सामने रखा, रविवार को इस प्रस्ताव को असल जामा पहनाते हुए लोगों ने कालोनी का नाम आईपीएस संजीव कुमार सिंह के नाम पर तो रखा साथ ही कालोनी में उनकी प्रतिमा भी लगाई, उनकी पत्नी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया, दरअसल एसपी भोपाल रहने के दौरान पुलिस अधिकारी संजीव सिंह ने तत्कालीन अधिकारियों के साथ मिलकर रिटायर पुलिस कर्मियों के लिए कम दाम में नेवरी में प्लॉट उपलब्ध करवाए थे, जिसके बाद यहाँ रिटायर पुलिस और सेना के कर्मियों ने भूखंड खरीदकर अपने आशियाने बनाए।

यह भी पढ़े.. चित्रकूट बस हादसा : गुप्त गोदावरी से सतना जा रही यात्री बस पलटी, महिला की मौत

आईपीएस संजीव कुमार सिंह ने भोपाल एसपी के रूप ऐसी छाप छोड़ी थी जिसके कारण आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। उनका IG भोपाल रेंज का कार्यकाल भी बहुत ही शानदार रहा। लंबे समय तक इंटेलिजेंस में कार्य करने के बाद NIA दिल्ली में लंबे समय तक काम किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur