दतिया/सत्येंद्र रावत
भान्डेर में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाएगी। दहेज में मायके से एयर कंडीशनर ना लाने पर एक कलियुगी पति ने अपनी ही पत्नी को इस बुरी तरह प्रताड़ित किया कि सुनकर कोई भी दहल जाएगा। पति ने पत्नी को कमरे मे बंद करके बुरी तरह पीटा, वो इतना निर्मम हो गया कि उसने पत्नी के गुप्तांग में भी बैल्ट से बुरी तरह चोटें पहुचाई। पत्नी की रिपोर्ट पर भान्डेर थाना पुलिस ने पति शाहिद कुरेशी, जेठ गुड्डू कुरेशी और जिठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भान्डेर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्ट आफिस के पास रहने बाली महिला अमन कुरेशी ने की शादी ढाई साल पहले शाहिद कुरेशी के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज का सभी सामान दिया था लेकिन शादी के बाद से ही पति शाहिद उस पर दहेज में एसी लाने के लिए दबाव बनाता रहा। जब उसने कहा कि उसके पिता की स्थिति और दहेज देने की नहीं है तो शाहिद उसकी आये दिन पिटाई करने लगा। लंबे समय तक लोगों के डर से वो अपना मुंह बंद करे रही लेकिन दो दिन पहले उसके पति ने सारी हदें पार कर दी। शाहिद ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और उसके गुप्तांगों को भी चोटिल कर दिया। इसके बाद महिला हजारी मुहल्ला स्थित मायके पहुंची और अपने पिता साविर अली को सारा मामला बताया। इसके बाद उसने अपने पिता के साथ पुलिस थाना भान्डेर मे रिपोर्ट दर्ज करायी है। भान्डेर थाना पुलिस ने आरोपी शाहिद कुरैशी पुत्र शहजाद कुरेशी, गुड्डू कुरैशी और उसकी पत्नी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न 1961 की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।