दतिया, सत्येंद्र रावत| अवैध शराब बनाने की फेक्ट्री पर पुलिस ने दबिश देकर शराब बनाने के उपकरण और मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है| वहीं टीम ने लगभग 20 लाख रुपए की कच्ची शराब भी जब्त की है|
उल्लेखनीय है पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, दतिया पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया दतिया में लाला का ताल कर्बला के पीछे निर्माणाधीन मकान मे एसपी अमन सिंह राठौर को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन कर छापामार कार्रवाई की गई, जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण 6 नीले ड्रम क्षमता 200 लीटर, 3 नीले ड्रम क्षमता 100 लीटर, 11 पीटी प्लेन सफेद देसी मदिरा 2 पेटी देसी मसाला 48 क्वार्टर, एवं आठ आरोपी सहित अन्य कई सामग्री जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है जिसे दतिया पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Asp कमल मौर्य ने इस बड़ी कार्यवाही पर पुलिस टीम को इनाम देने की भी बात कही है। उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई रत्नेश यादव, बडौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, सिनावल थाना प्रभारी भूमिका दुबे, विशेष भूमिका रही।