दतिया। सत्येन्द्र सिंह रावत| अशासकीय शाला समन्वयक महासंघ दतिया के पदाधिकारियों ने आज स्थानीय राजघाट कालौनी स्थित निवास पर गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र को अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। गृहमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि पिछले सत्र का आरटीई का भुगतान विद्यालयों को वगैर सत्यापन का करा दिया जाए, सोषल डिस्टेंस के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए, अगर अनुमति नहीं दी जाती है तो शिक्षकों उक्त अवधि का वेतन दिया जाए।
ज्ञापन में कहा गया जब विद्यालय बंद है तब तक बिजली का बिल माफ किया जाए, जो स्कूल किराये के भवन में चल रहे है उनका भुगतान शासन द्वारा कराया जाए, जिन स्कूलों द्वारा बैंक से ऋण लिया गया है स्कूल बंद अवधि का ब्याज माफ हो। किसी भी शासकीय विद्यालय में वगैर टीसी का एडमिषन नहीं जाए आदि मांगों का उल्लेख ज्ञापन में किया गया। गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वाराा ज्ञापन के संबंध मेें जो मांगे रखी गई उन मांगों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वाशन अशासकीय शाला समन्वयक महासंघ को दिया गया।

ज्ञापन देने के समय जो लो प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उनमें अशासकीय शाला समन्वयक महासंघ के संरक्षक पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, जिलाअध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह तोमर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रषांत दांगी, महासचिव नीरज लिटौरिया, सचिव कपिल मुड़िया, सहसचिव राहुल राय के अलावा सर्वश्री रामलाल चंसौरिया, दीपक कबिजू, शैवाल पाठक, रमन चैरसिया, अरूण खरे, अरविन्द पचैरी, शषांक ढेंगुला, सुनील कुषवाहा सेवढ़ा से शिशिर धाकड़, सतेन्द्र धाकड़, धर्मेन्द्र राजपूत, इन्दरगढ़ से अजीत तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।