प्रवासी मजदूरों को मिलेगा संबल योजना का लाभ,पंचायतों में पंजीयन शुरू

दतिया/सत्येन्द्र सिंह रावत

दतिया में अन्य जिलों से पलायन कर आये प्रवासी मजदूरों का पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है। मजदूरों के पास अभी कोई काम नही है और इस कारण सहित मजदूर वर्ग बेहद परेशान है। लेकिन अब जल्द ही उनकी ये परेशानी दूर होने जा रही है, प्रदेश शासन ने प्रवासी मजदूरों को सम्बल योजना के तहत लाभ देने की तैयारी कर ली है जिसके चलते जिले की पंचायतों में प्रवासी मजदूरों का पंजीयन कार्य शुरू हो गया है। जिले में 290 पंचायतें है और बाहर से आने वाले मजदूरों की संख्या 18 हजार के करीब है।  ACEO धनंजय मिश्रा ने प्रवासी मजदूरों को सम्बल योजना के तहत किये जा रहे पंजीयन कार्य को देखने के लिये विभिन ग्राम पंचायतों का दौरा किया। अपपने निरीक्षण में उन्होने सम्बल योजना में प्रवासी मजदूरों का पंजीयन करने के निर्देश दिए है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News