दतिया।
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तीन डंपर चालकों द्वारा रेस लगाने के दौरान हुआ। एक डंपर चालक ने बैलैंस खोया और सीधा थाने में जा घुसा और दूसरे ने ट्राली को टक्कर मार दी।इस दौरान एक डंपर में आग भी लग गई और वही तीसरे का ड्राइवर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को इंदरगढ़ से तीन डंपर दतिया आ रहे थे। तभी दो डंपरों झड़िया से धीरपुरा के बीच हादसे का शिकार हो गए । बताया जा रहा है कि तीनों ड्राइवर शराब के नशे में थे और 20 फीट चौड़े सेंवढ़ा-दतिया स्टेट हाइवे पर रेस लगा रहे थे। तीनों डंपर धीरपुरा थाने के सामने पहुंचे तो आगे चल रहा डंपर सड़क पर रखे स्टॉपर को बचाने के चक्कर में थाने की बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर घुस गया।पुलिस कर्मी बाहर आए और ड्राइवर गजेंद्र अहिरवार को बाहर निकाला। दूसरे डंपर ने धीरपुरा से दतिया की ओर 10 किमी आगे नागाजी कॉलेज के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ने सवार मजदूर रमेश अहिरवार (33) निवासी झड़िया और केशव दांगी (50) निवासी रेड़ा की मौत हो गई। जबकि केशव का पुत्र पंकज (30) घायल हो गया। जबकि डंपर में आग लग गई। उसका ड्राइवर भाग निकला। दोनों घटनाओं की जानकारी लगने पर तीसरे डंपर को उसका ड्राइवर सेंवढ़ा चुंगी पर खड़ा कर भाग गया।घटना के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पीएम के लिए भेजा । वही तीनों चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।