तपती मई में सनकुआ धाम में झरने का मनोहारी दृश्य, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

दतिया/ सत्येंद्र सिंह रावत

दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग में स्थित सनकुआ धाम से निकलने वाली सिंध नदी की जलधारा मई में पड़ने वाली भीषण गर्मी के कारण सूखने के कगार पर पहुंच जाती थी, जिससे क्षेत्र का वाटर लेवल मैं भी भारी कमी आ जाती थी। साथ ही सनकुआ से बहने वाला मनोहारी झरना भी विलुप्त हो जाने से यहां की सुंदरता में भी कमी आ जाती थी। लेकिन इस बार मई माह में भी इस झरने का मनोहारी दृश्य देखते ही बन रहा है। जहां एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर इस तपोस्थली भूमि पर प्रकृति कई उदाहरण है जिनके कारण विहंगम दृश्य देखते ही बनता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News