कोरोना वैक्सीन लगवाने एसडीएम ने निकाली रैली, दुकानदारों से टीका लगवाने का किया आग्रह

सेवढा, राहुल ठाकुर। 25 व 26 अगस्त को कोरोना संक्रमण (corona infection) के बचाव एवं रोकथाम के लिए सेवढा एसडीएम (SDM) अनुराग निंगवाल व सेवढा एसडीओपी (SDOP) उपेन्द्र दीक्षित के द्वारा मंगलवार को प्रचार प्रसार रथ रवाना किया गया। जिस पर सेवढा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के द्वारा मंगलवार की दोपहर तख्ती हाथों में लेकर सेवढा नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने के लिए जनता से अपील की गई।

यह भी पढ़ें…Gold Silver Rate: सोने चांदी की कीमतों में आई तेजी, ये है बाजार का ताजा भाव

इस दौरान एसडीएम अनुराग निंगवाल के द्वारा लोगो से अपील की है कि आपकी सुरक्षा अब आपके हाथों में है। इसलिए समय रहते कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण आवश्यक रूप से केंद्रों पर जाकर लगवाए। कोरोना वैक्सिनेशन के इस अभियान में कोई भी व्यक्ति न रुके सभी टीकाकरण प्राथमिक रूप से लगवायें। तभी शत- प्रतिशत हम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ सकते है। इस मौके पर टीआई सेवढा वायएस तोमर व नगर परिषद सेवढा के कर्मचारी गण शामिल हुए। वही रैली में शामिल लोगों ने बाजरो में हाथों में तख्ती लेकर लोगो से आग्रह किया कि आगामी 25 व 26 अगस्त को आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाए और जिससे आप सुरक्षित रह सके और अपने परिवार को भी सुरक्षा प्रदान कर सके।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur