दतिया| सत्येन्द्र सिंह रावत| दतिया जिले के सेवढा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भरसूला सिंध नदी घाट पर अवैध रेत उत्खनन पर छापामार कार्रवाई की गई है इस दौरान अवैध रेत परिवहन कर रहे 10 रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को जप्त कर आगामी कार्रवाई के लिए गोराघाट पुलिस की सुपुर्दगी में दिए गए हैं|
दरअसल दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र में इंदरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाली, भरसूला की सिंध नदी रेत खदान का 4 किमी का लंबा रास्ता वन विभाग की सीमा से होकर गुजरता है| इसके बावजूद भी वन विभाग का अमला रेत माफियाओं पर दरियादिली दिखाता नजर आता है, कार्रवाई करने से बचता नजर आता है| वही गोराघाट थाना की सीमा होने के कारण गोराघाट पुलिस भी इन रेत माफियाओं को रेत चोरी करने के लिए संरक्षण प्राप्त हो रहा है जिसके कारण यहां रेत माफिया बड़े स्तर पर फल फूल रहे हैं| इस कारण से इन खदानों पर रेत माफिया बेखौफ होकर भारी मात्रा में रेत का उत्खनन जोर तोर से कर रहे थे जिसकी सूचना जिला कलेक्टर रोहित सिंह को लगातार मिल रही थी जिसके बाद एसडीएम सेवढा वीरेंद्र सिंह बघेल को अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था|

जिस पर वह अपने राजस्व अमले के साथ आज सुबह 4 बजे सिंध नदी के भरसूला रेत खदान पर छापामार कार्रवाई कर रेत से भरे 10 ट्रैक्टरों को जप्त किया है| वही राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गोराघाट पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया है जिसके बाद आगामी कार्रवाई अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर और मालिकों व ट्रेक्टर ड्राइवर पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई के लिए पकड़े गए सभी वाहन गोराघाट पुलिस की सुपुर्दगी में आगामी कार्रवाई हेतु दे दिए गए हैं..।