ग्वालियर जाने की अनुमति न मिलने पर महिला का जोरदार हंगामा, पुलिस को छकाया

दतिया।सत्येन्द्र रावत| पूरे 21 दिनों से देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है और आज प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुये 19 दिनो का ओर अधिक लॉक डाउन बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया है। जिससे दतिया में एक महिला ने जमकर हंगामा किया और लोक डाउन को कोसने लगी। वह ग्वालियर जाने की परमिशन मांगने लगी। अनुमति नहीं मिलने पर महिला ने हंगामा किया| उसके परिजनों का कहना था कि वह दिमाग से कमजोर हो गई है।

मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा क्या की गई एक महिला का दिमाग ठिकाने पर नही रहा ओर वह दतिया के स्थानीय टिगेलिया चौराह पर पुलिस वालों के सामने तमाशा करने लगी है। दरसल महिला ग्वालियर जाने के लिए अकेली एसडीएम से परमिशन लेने पहुची थी, जहाँ उसे परमीशन देने से मना कर दिया गया। वापिस लोटी महिला ने टिगेलिया चौराह पर मंदिर के पास माता सिरे आने का नाटक किया ओर पुलिस वालो से परमीशन दिलाने मांग करने लगी। जिस पर मौके पर उपस्थित निर्भया प्रभारी कौशिल्या भगत ने उक्त महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला मानने को तैयार नही थी ओर अपने आप को नुकसान पहुचाने की बात कह रही थी। इसलिए पुलिस ने उसके परिजनों का पता लगाकर बुलाया ओर परिजनों के सुपुर्द किया। तब जाकर उक्त महिला अपने भाई और भाभी के साथ गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह दिमाग से कमजोर हो गई है। इसलिय ऐसी हरकत कर रही है। महिला द्वारा वीडियो में ड्रामा करते हुए बताया जा रहा है कि उसे ग्वालियर जाना था, लेकिन उसे जाने की परमीशन नही दी गई। उसने कहा कि जहा देवताओ का इलाज होता है, वहा जाना था, मुझे रात में नींद नही आती है। कहने को उक्त महिला की बुआ सरकारी मुलाजिम है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News