Indore Airport : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर का देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अक्सर सुर्खियों में रहता है। अभी हाल ही में एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ग्रीन एनर्जी से संचालित किया जाने वाला देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदेश का पहला एयरपोर्ट बना है। सालाना 52.85 लाख यूनिट बिजली की खपत खुद कर रहा है जिसमें से 24 प्रतिशत खुद का है। इसके अलावा बची हुई ग्रीन एनर्जी बिजली कंपनी से खरीदी है जिसकी दरें बहुत महंगी है। ऐसे में एयरपोर्ट देश के 44 प्रमुख एयरपोर्ट में शामिल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा देश के सभी एयरपोर्ट को ज्यादा से ज्यादा ग्रीन एनर्जी उत्पादित करने और बिजली ग्रीन एनर्जी के रूप में खरीदने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते इंदौर एयरपोर्ट ने 24 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी खुद उत्पादित कर प्रदेश का पहला एयरपोर्ट बना है। जिसकी सराहना एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा खुद की गई है।
इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर हर साल 1 मेगा वाट के सोलर एनर्जी प्लांट से 24 प्रतिशत यानी 12.60 8 लाख यूनिट ग्रीन एनर्जी का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा बची हुई बिजली एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा विद्युत वितरण कंपनी से खरीदी जा रही है। ऐसे में इंदौर का एयरपोर्ट पूरा ग्रीन एनर्जी से संचालित किया जा रहा है। इसमें सामान्य बिजली का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। इस वजह से यह बेहद खास और चर्चा का विषय बना हुआ है।