देवास, डेस्क रिपोर्ट। देवास (Dewas) में एक मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद और मारपीट होने का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
जानकारी के मुताबिक बीती रात को देवास के पास स्थित कांकड़ के अर्जुन नगर में आयशर वाहन रोके जाने और दोपहिया वाहन रास्ते से हटाने की बात पर दो पक्षों की आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया।
Must Read- रतलाम में दो युवतियों का दुष्कर्म, एक को दिया शादी का झांसा, दूसरी को मिली फोटो वायरल करने की धमकी
मारपीट की घटना में जहीर, जहूर और सादिक नाम के तीन युवकों को चोट लगी है। मारपीट होने की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले को शांत करवा कर घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया था।
इस पूरे मामले में अर्जुन नगर कांकड़ निवासी जहीर की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने लालू शाह, बाबू शाह और कालू शाह जो कांकड़ के ही निवासी हैं उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।