देवास अस्पताल से बच्ची चोरी का मामला- युवा कांग्रेस ने जलाया CMHO का पुतला

देवास, शकील खान। मध्य प्रदेश के देवास जिला अस्पताल में प्रसूति वार्ड से महज तीन दिन की बच्ची चोरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश अब बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार अलसुबह से चोरी हुई बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। घटना के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शनिवार को अस्पताल के बाहर जमकर नारेबाजी कर सीएमएचओ डॉक्टर एम.पी. शर्मा का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें… गर्मियों में इन सब्जियों का सेवन रखेगा आपको स्वस्थ, चुस्त दुरुस्त और ठंडा

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि बच्ची का अस्पताल से चोरी होना अस्पताल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही है । अस्पताल में कुल 18 कैमरे लगे हुए हैं जिसमें से 17 बन्द थे। जिस रात को यहाँ घटना हुई है उस समय जिस गार्ड की ड्यूटी थी वह भी मौके पर नहीं था। इससे तो यह लगता है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी फेल है । सीएमएचओ पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने भष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिससे कि यह साबित होता है कि सीएमएचओ लापरवाह है इसे जल्द से जल्द कार्य मुक्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सीएमएचओ को जल्द कार्य मुक्त नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur