देवास, शकील खान। देवास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल देवास पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे इंदौर के 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए है, देवास की कांटाफोड़ पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस और डकैती में इस्तमाल की जाने वाली सामग्री जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें… मंत्री कमल पटेल का कमलनाथ पर हमला, कहा-कांग्रेस की सरकार रहते हुए किसानों का खूब जी भर के नुकसान किया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवास की कांटाफोड़ क्षेत्र पकड़े गए यह बदमाश इसी इलाके के लोहारदा के एक बड़े व्यापारी छुट्टन सेठ के घर की 3 दिन तक रेकी करने के बाद डकैती की बड़ी योजना को अंजाम देने वाले थे,
पकड़े गए आरोपियों में कोहिनूर गैंग के इंदौर निवासी 6 आरोपी अरबाज़, वसीम,फारुख,उवेश,लालू और इकबाल शामिल है वही पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर गैंग के सभी आरोपियों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है, इस पूरे मामलें का खुलासा देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की मंशा डकैती के बाद व्यापारी के अपहरण की थी।