Dewas News : बीजेपी विधायक का अनूठा अंदाज, बेटियों की विदाई में गाया भावुक गीत

Amit Sengar
Published on -

Dewas News : देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 501 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिनमें 70 निकाह के जोड़े भी शामिल है। कार्यक्रमों में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए थे। आयोजन के दौरान खातेगांव-कन्नोद से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा का अनूठा अंदाज देखने को मिला, विधायक शर्मा बेटियो को विदाई के दौरान भावुक गीत गा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक शर्मा का यह वीडियो अब क्षेत्र में खासा वायरल भी हो रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या विवाह-निकाह योजना अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत खातेगांव में आयोजित 501 कन्याओं के विवाह सम्मेलन की प्रशंसा की। सीएम ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी बेटियाँ सुखी रहें। कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के विवाह को लेकर चिंतित न रहे। प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और फिर बाद में विवाह तक के लिए योजना बनाई है। इसके अलावा महिलाओं के कल्याण की सबसे बड़ी योजना ‘‘लाड़ली बहना योजना‘‘ शुरू की गई है, जिससे पात्र सभी महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह राशि डाली जायेगी। बेटियों, बहनों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मध्यप्रदेश सरकार का प्रमुख लक्ष्य है।

नर्मदा मैया की कृपा भी बनी रहे,आपके पांव में कभी कोई कांटा न चुभे : सीएम

मुख्यमंत्री चौहान ने सभी बेटियों और वर-वधु को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप हमेशा खुशी रहें, भगवान की कृपा आप सब पर हमेशा बनी रहे, नर्मदा मैया की कृपा भी बनी रहे। आपके पांव में कभी कोई कांटा न चुभे।

मामा की दुआएं लेती जाओ, जाओ तुमको सुखी संसार मिले

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरी बेटियों, दोनों परिवारों का ध्यान रखना और दोनों परिवार का मान बढ़ाना। अपने नए परिवार में जाकर स्नेह और प्रेम की बरसा करना। मामा की दुआएं लेती जाओ, जाओ तुमको सुखी संसार मिले, मेरी बेटियों बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिए कई हितेषी योजनाएं बनाई

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई योजनाएं बनाई गई है। इन योजनाओं का लाभ बेटियों को मिल रहा है, जिससे आज की बेटियां और मातृशक्ति सशक्त हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में लाडली लक्ष्मी योजना बनाई गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवाह योजना भी संचालित की जा रही है। इस विवाह के माध्यम से बेटियों का विवाह संपन्न हो रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की है इस योजना के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए यानी कि एक साल में 12 हजार रुपए की राशि आएगी। इस योजना में सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में अतिथियों ने भावी दम्पत्ति को घर गृहस्थी के सामान के लिए 49 हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी दम्पत्तियों को बधाई देते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की गई।
देवास/खातेगांव से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News