Dewas News: 10 हजार की रिश्वत लेते धराया तहसीलदार का रीडर, EOW की कार्रवाई

Kashish Trivedi
Published on -

देवास/हॉटपिपल्या, सोमेश उपाध्याय। आज जिले के हाटपिपल्या में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ(ईओडब्ल्यू) की टीम ने तहसीलदार के कम्यूटर ऑपरेटर सचिन विश्वकर्मा को दस हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथो धर दबोचा। जानकारीनुसार गणेश जाट निवासी हाटपीपलिया द्वारा EOW उज्जैन पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को तहसीलदार के ऑपरेटर की भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी।

जिसमे उन्होंने बताया कि नामांतरण के लिए हाटपीपलिया तहसील में कम्प्यूटर ऑपरेटर दस हज़ार रिश्वत की माँग की जा रही है।विश्वकर्मा तहसीलदार के रीडर का भी काम देखता है। टीम के साथ कार्यवाही करते हुए (EOW)निरीक्षक अजय सनकत द्वारा आरोपी सचिन विश्वकर्मा को मौक़े पर दस हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। मौक़े पर कार्यवाही जारी है।वही कार्रवाई के बाद से ही विभाग में तहलका सा मच गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News