Dewas News : लोकसभा चुनावों के परिणाम कल 4 जून को आने वाले है, परंतु बीजेपी समर्थकों का उत्साह एक दिन पहले से ही देखा जा रहा है। शहर में बीजेपी नेता शंभू अग्रवाल ने एक दिन पहले ही सांसद प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी की जीत का बधाई पोस्टर लगा दिया। पोस्टर में सांसद सोलंकी के अलावा प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान मुद्रा में भगवामय तस्वीर लगाई गई है। यही नहीं सांसद समर्थक राजेश यादव ने आभार यात्रा का पोस्टर भी शेयर किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने दावा किया है कि देवास में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे, देश की जनता को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की 29 सीट भाजपा के खाते में जाएगी।

कांग्रेस बोली नतीजे तक रुकना चाहिए
कांग्रेस ने कहा की भाजपा को जनता पर नहीं ईवीएम पर विश्वास है,परिणाम तक रुकना चाहिए।
देवास से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट