भगवान की शरण में पहुंचे किसान, महादेव को चढ़ाई प्याज की माला, मांगी ये मुराद

Avatar
Published on -
farmers-throw-away-onions-as-prices-fall-in-mp

देवास

मध्यप्रदेश में प्याज़ और लहसुन के भाव एक बार फिर मंडियों में औंधे मुंह गिर गए हैं, जिसकी वजह से प्याज और लहसुन का किसानों को लागत मूल्य तो दूर मंडी तक लाने का किराया-भाड़ा भी नहीं मिल रहा है। हालत ये हो गए है कि किसान अब इन्हें सड़कों या मंडी मे फेंकने को मजबूर हो रहे है।व्यापारियों, अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगाने के बाद अब किसान भगवान की शरण मे पहुंच रहे है और उन्हें प्याज की माला बनाकर उन्हें भेंट कर रहे है। ताजा मामला देवास के बागली क्षेत्र से सामने आया है, जहां आसपास के लगभग 60 गांवों में प्रसिद्ध देव स्थान कांगरिया महादेव पर किसानों द्वारा प्याज की माला चढ़ाई गई और उनसे इस संकट को उभारने की मन्नत मांगी गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News