हाटपिपल्या में ‘महाराज’ ने सम्भाला मोर्चा, कर रहे धुंआधार प्रचार

देवास/हाटपिपल्या, सोमेश उपाध्याय| हाटपिपल्या उपचुनाव (Hatpipliya Byelection) में अनेको सियासी रंग देखने को मिल रहे है| पिछले दिनों हाटपिपल्या विधानसभा में उपचुनाव की कमान देवास विधायक राजमाता गायत्रीराजे पँवार (Gayatri Raje Pawar) को मिली थी। पंवार पिछले दिनों हाटपिपल्या में आयोजित सीएम की सभा मे अनुपस्थित थी। इस कारण पंवार की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे थे|

दरअसल पैलेस यानी देवास राजघराने व दीपक जोशी की कभी नही पटी। पँवार की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें ही उपचुनाव का प्रभारी बना दिया गया| पंवार दिवगन्त मंत्री व सीएम के खास रहे स्व.तुकोजी राव पँवार की पत्नी है| राजमाता को कमान मिलने के बाद से ही महाराज यानी विधायक पुत्र विक्रम सिंह पंवार ने कमान संभाले हुए तूफ़ानी दौरे शुरू कर दिए है| वे लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा, बैठक व जनसम्पर्क करते दिखाई दे रहे है| उपचुनाव में महाराज की एंट्री से माहौल में गर्माहट आ गई है। पंवार के साथ युवाओ की बड़ी लॉबी काम कर रही है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News