मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान शनिवार को सुवासरा विधानसभा के विधायक मंत्री हरदीप सिंह डंग की सभा में जमकर हंगामा हो गया, मंत्री डंग जब यहाँ सभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी लोगों ने उन्हे घेर लिया कि क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है, जबकि विकास यात्रा में इसे बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है, नाराज लोगों ने यहाँ जमकर मंत्री की ही क्लास ले ली। मंत्री डंग नाराज लोगों के सामने कुछ बोल ही नहीं पाए।
विकास यात्रा का विरोध
गौरतलब है कि इन दिनों मध्यप्रदेश में बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है इस यात्रा में मुख्यमंत्री सहित मंत्री,विधायक अपनी अपनी विधानसभाओं में भाजपा के विकास कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने रख रहे है। हालांकि कई जगह इस विकास यात्रा का विरोध भी सामने आया है, मंदसौर में किसानों ने अर्धनग्न होकर यात्रा का विरोध जताया वही बैतूल के आमला में भी स्थानीय लोगों ने विधायक के गनमेन और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी थी। वही कांग्रेस की मीडिया विंग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ट्वीट करते हुए बीजेपी की विकास यात्रा पर तंज कसा है।
*सुवासरा विधानसभा की विकास यात्रा में भाजपा विधायक हरदीप सिंह डंग और कार्यकर्ताओं में जमकर हुई कुर्सियों की तोड़फोड़ सिर फुट्टावल।*#भाजपा_सरकार_की_निकास_यात्रा_2023 pic.twitter.com/ZtVCHuzdvv
— Sangeeta Sharma🇮🇳 (@SangeetaCongres) February 11, 2023