MP Election : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर व्यापक तैयारी अब अंतिम चरण में है। प्रदेश के साथ देवास में भी आगमी 3 दिसंबर को जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना संपन्न होगी। देवास जिले में मतगणना के लिए की गई तैयारियों की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। प्रेसवार्ता में बताया गया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए कुल 81.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान संपन्न होने के तत्काल बाद ईवीएम मशीनें केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखवाई गई है। स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम स्थल पर निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के रूकने की व्यवस्था भी की गई है। स्ट्रांग रूम स्थल पर प्रत्याशियों की ओर से नियुक्त प्राधिकृत प्रतिनिधियों के लिए सीसीटीवी कैमरे का डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। स्ट्रांग रूम के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
विधानसभा वार प्रेक्षक नियुक्त
प्रेसवार्ता में बताया गया कि मतगणना के लिए जिले में प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। जिसमें विधानसभा सोनकच्छ-170 के लिए असिता मिश्रा, विधानसभा देवास-171 के लिए राजेश्वरी बी, विधानसभा हाटपीपल्या-172 के लिए जय प्रकाश नारायण, विधानसभा खातेगांव-173 के लिए निक्या गोहाएन और विधानसभा बागली-174 के लिए सुदर्शन पारिदा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मतगणना में रिटर्निंग ऑफिसर की सहायता के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये है। रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और मतगणना में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
सुबह 8 बजे से आरंभ होंगी मतगणना
प्रेसवार्ता में बताया गया कि केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर देवास में 03 दिसम्बर को मतगणना 08 बजे से प्रारम्भ होगी। 08 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जायेगी और 08.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना प्रारम्भ की जायेगी। अधिकारी/कर्मचारियों का प्रवेश प्रात: 06 बजे से होगा तथा प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं का प्रवेश प्रात: 07 बजे से होगा। प्रत्येक टेबल के लिए 01 मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया जायेगा। रिटर्निंग अधिकारी की टेबल के लिए 01 पृथक गणना अभिकर्ता तथा डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना टेबल पर पृथक गणना अभिकर्ता नियुक्त किया जयेगा। मतगणना के दौरान परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
पांचों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि मतगणना में प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबलें लगाई जायेगी। देवास विधानसभा के डाक मतपत्र की गणना के लिए 04 टेबलें तथा सोनकच्छ, हाटपीपल्या, बागली और खातेगांव के डाक मतपत्र की गणना के लिए 03-03 टेबलें लगाई जायेगी। बागली विधानसभा की मतगणना 22 राउण्ड में होगी। देवास, सोनकच्छ और खातेगांव विधानसभा की मतगणना 21-21 राउण्ड और हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना 18 राउण्ड में होगी।
पहली बार 3 स्थानों से होगा मतगणना का प्रसारण
मतगणना स्थल पर अधिक भीड़ न हो इसके लिए बीएनपी के अलावा शहर में प्रमुख 2 स्थानों पर भी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।ताकि मतगणना का सीधा अपडेट आम जनता को मिल सके।
देवास से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट