देवास/सोमेश उपाध्याय
मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और जिले की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ () प्रमुख मोहनराव भागवत के नाम पत्र जारी किया है।
वर्मा ने पत्र में लिखा है कि भाजपा को संघ का व्यापक समर्थन प्राप्त है। वर्तमान में भाजपा की कार्यशैली में राजनीतिक मूल्यों में भयानक गिरावट आई है। वर्मा ने गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में खरीद-फरोख्त और सत्ता में अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाया है। उन्होंने संघ प्रमुख भागवत से राजनीतिक सुचिता पर व्याख्यान देने का अनुरोध किया और चुनाव आयोग पर भी प्रहार करते हुए बताया कि आयोग ने गांधी जी के तीन बंदरो के सिद्धांतों को मानते हुए पुराने ग्रामोफोन के सिद्धांत (जितनी चाबी भरो) को आत्मसात कर लिया है!
बरहाल वर्मा के इस पत्र पर संघ या भाजपा की और से कोई पलटवार नही आया है।