देवास, सोमेश उपाध्याय। मुंबई में बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस गिराए जाने व अभिनेत्रि पर अपशब्दों को लेकर हिन्दू स्मगठनो में खासा आक्रोश है । ये संगठन रनौत के समर्थन में उतर आए हैं। देवास की योगी युवा वाहिनी ने इसे प्रतिशोध करार दिया है । योगी युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर के नेतृत्व में बीमा चोराहे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के नेता संजय रावत का पुतला फूंका गया।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज जोशी व प्रदेश कार्यवाह भावेश कालेलकर के आह्वान पर आज देवास में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के नेता संजय रावत का पुतला दहन किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले शिवसेना ने हमारी बहन कंगना रानौत पर अभद्र टिप्पणी कर अपमानित किया और बहुत ही निंदनीय कार्य करके उनका बीएमसी के माध्यम से पूरा घर तोड़ दिया। हाईकोर्ट की भी परवाह नहीं की यह महाराष्ट्र का नहीं बल्कि अपितु पूरे भारत का अपमान है। भारत की बहन बेटियों का अपमान है। युवा वाहिनी इसकी पूरी निंदा करता है और योगी युवा वाहिनी का हर एक कार्यकर्ता कंगना राणावत जी के साथ है। जय हिंद, जय भारत।
इस दौरान योगी युवा वाहीनी पदाधिकारियों में मुख्य रूप से अनिकेत चौधरी प्रदेश सुचना मंत्री, संजय ठाकुर जिलाध्यक्ष, अरूण राठौर जिला मंत्री, विकास मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, जितेन्द्र विखार, रोहित वर्मा, अमीत शर्मा, गोविंद (सोनू भाटी), राजेश लौट, रविन्द्र चौहान, सचिन कुशवाह, मुकेश छारेल, राजू राठौड़, जयंत नामदेव, शुभम बारिया जिलामंत्री, विशाल रावत शिप्रा मंडलाध्यक्ष, आयुष प्रजापति मीडिया प्रभारी, पंकज ठाकुर जिलाउपाध्यक्ष, लव गुप्ता जिला मंत्री, संदीप पटेल जिला संघठन मंत्री, राहुल रामराज आदि उपस्थित रहे।