Dewas Train Accident: देवास में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और औद्योगिक पुलिस को सूचित कर शव को जिला अस्पताल के लिए भिजवाया। मृतक युवक की पहचान कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक एबी रोड पर रहने वाला 23 वर्षीय अजय है जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। घरवालों से वह कंपनी जाने का कहकर निकला था लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा और उसका शव बजरंग नगर के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। युवक के शव के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिवार को मामले की सूचना दी गई।
मृतक के पिता का कहना है कि वह केमिकल कंपनी में काम करता था। सुबह कंपनी जाने का कहकर निकला था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। रात को हमें औद्योगिक थाना पुलिस से फोन आया और हादसे की जानकारी लगी। पुलिस ने युवक की मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।