देवास के बागली में मतदान के पूर्व शराब बाँटता युवक गिरफ्तार

Alcoholic beverages, liquor

देवास/बागली,सोमेश उपाध्याय। पंचायत चुनाव में वोटर्स को खरीदने और बहकाने के लिए लाई जा रही अवैध शराब के साथ देर रात 2 युवकों को पकड़ा गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर शनिवार को मतदान होना है। मतदान के लिए दल भी पोलिंग स्टेशन पर पहुँच चुके है। इसी के लिए 2 युवक बागली अनुभाग के ग्राम धावड़िया में देशी शराब की पेटी के साथ पकड़े गए है।

यह भी पढ़े…पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई, पचास हज़ार रुपये की शराब पकड़ी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”