धार, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में सड़क हादसों (Road accident) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। ऐसे ही एक घटना धार जिले से बुधवार की सुबह सामने आई है। जहां अनियंत्रित होकर एक बस (bus) सड़क के बीचो-बीच पलट गई। बस में करीब 10 से 15 यात्री मौजूद थे। जिनमें से 6 घायल हो गए और वहीं मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई।
दरअसल बुधवार की तड़के सुबह मुंबई-आगरा मार्ग के धार जिले के गुजरी बाईपास संगम पर बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बस अनियंत्रित होकर बीजेपी सड़क पर पलट गई। बस के पलटने से अफरा-तफरी का माहौल मच गया। सूचना के बाद धामनोद थाना के एसडीओपी रामकुमार यादव पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़े: Damoh Accident: बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 20 यात्री घायल
बस पलटने से सड़क पर यातायात व्यवस्था भी बंद हो गई थी। जिसके बाद क्रेन को बुलाकर बस को हटाया गया और यातायात व्यवस्था बहाल की गई। इस हादसे में 50 वर्षीय खेमी देवी की मौत हो गई है जबकि 6 अन्य बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।