मुनीम ने किया 31 लाख का घपला, व्यापारी ने पुलिस में दर्ज कराया था मामला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मुनीम को गिरफ्तार कर लिया है।

Amit Sengar
Published on -
dhar news

Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले की धामनोद क्षेत्र के बड़े व्यापारी जिनके पास हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड जैसे ब्राण्ड की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है। जो पूरे जिलें के सैकड़ों छोटे व्यापारियों को माल की सप्लाई करते हों उनके ही मुनीम द्वारा अमानत में खयानत करते हुए लाखों रुपये की हेराफेरी कर डाली। जब इस बात की जानकारी मालिक को लगी तो उन्होंने अपने ही कर्मचारी यानी मुनीम से दो तीन महीनों का लेखा जोखा मांगा। जब जाकर पूरा मामला मालिक के सामने आया। मालिक द्वारा पूरे हिसाब किताब के साथ रुपयों की मांग की तो कल तक पूरा हिसाब लाकर देने की बात कही तभी से मुनीम वापस काम पर नहीं गया। जिसके बाद मुनीम के खिलाफ मालिक ने धामनोद पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल धामनोद की चन्द्र पी खण्डेलवाल नामक फर्म के मालिक चन्द्रप्रकाश पिता रमेषचन्द्र खण्डेलवाल निवासी मनावर ने धामनोद पुलिस थाने पर अपने ही मुनीम महेन्द्र पिता भोलू यादव निवासी धामनोद जो फर्म में बिलिंग छोटे बड़े व्यापारियों से माल का आर्डर लेकर उन्हें माल की सप्लाई कर उनसे रुपयों की वसूली करता था। जिसने लाखों रुपये की हेराफेरी एवं फर्म के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपयों का गबन किया गया।

dhar news

धामनोद पुलिस द्वारा फर्म के मालिक द्वारा बताये बिलिंग और दस्तावेजों की जाँच कर उन छोटे बड़े व्यापारियों को थाने बुलाया जिनको मुनीम द्वारा माल की सप्लाई की गई और उनसे रुपयों का भुगतान लिया गया। जिससे मुनीम महेन्द्र के खिलाफ करीब 31 लाख रुपये से अधिक की राशि का गबन होना पाया गया। विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मुनीम को गिरफ्तार किया गया।
धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News