MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

Suspended: पंचायत चुनाव से पहले लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव निलंबित, FIR दर्ज

Written by:Pooja Khodani
Suspended: पंचायत चुनाव से पहले लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव निलंबित, FIR दर्ज

धार, डेस्क रिपोर्ट। पंचायत चुनाव (Panchayat election 20210 से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pardesh) में एक बाद एक पंचायत सचिवों  पर कार्रवाई की जा रही है। अब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत दिग्ठान के सचिव नंदकिशोर चौधरी को निलंबित (suspended) कर दिया है। पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) पर अपने सचिवीय दायित्वों का निर्वहन नही करने, मनरेगा (MANREGA)  के कार्यों में की गयी अनियमितता एवं दिशा निर्देश के विपरीत जावकार्ड जारी करने, अभिलेखों में हेराफेरी किए जाने का आरोप है।

यह भी पढ़े.. बेटियों को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला, 4 महिने में सौंपनी होगी रिपोर्ट

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) पर यह कार्रवाई म.प्र. पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1998 के विपरीत होने से सचिव नियुक्ति नियम 2011 के नियम 03 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1999 के नियम 03 के तहत् की है। सचिव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत उमरबन नियत किया गया है।  इस संबंध में पुलिस ( Dhar Police) थाना सागोर म.प्र. में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Sex Racket: पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा, आपत्तिजनक हालत मे कई युवक-युवती गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा मनरेगा अंतर्गत संपादित कार्यों में वित्तीय अनियमितता तथा मनरेगा के दिशा निर्देश अनुसार कार्यों का संपादन न होने, 47 जाबकार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, ये सभी विस्थापित जायकार्डधारी होने एवं नियम विरूद्ध निर्धारित प्रकिया के पालन किए बिना किसी व्यक्ति विशेष को लांभावित किये जाने, मजदूरी का भुगतान एक ही खाता नम्बर में किए जाने तथा जाबकार्डधारी व्यक्ति के स्थान पर अन्य व्यक्तियों को भुगतान किये जाने सबंधी जांच रिपोर्ट के आधार पर सचिव चौधरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) द्वारा अपना प्रति उत्तर संतोषप्रद प्रस्तुत नहीं किया गया।