धार में सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति ने निकाली रैली, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Dhar News : धार जिले के हटवाडा इलाके में स्थित इमामबाडा के अतिक्रमण के खिलाफ सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति एवं हिन्दू जागरण मंच ने आज रैली निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जिसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने साल 1977 में 15 दिनों के लिए भवन उपयोग करने के लिए सशुल्क अनुमति दी थी लेकिन तब से लेकर आज तक इस भवन को खाली नहीं किया गया।

कलेक्टर ने कही ये बात

अब प्रशासन से सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने मांग की है कि यहां से इमामबाडा खाली किया जाए। वहीं, इस पूरे मामले में कलेक्टर प्रियांक मिश्रा का कहना है कि यह मामला अभी उनके सामने आई है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। साथ ही, शहरवासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। यदि उल्लंघन पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें पीडब्लयू द्वारा जो नोटिस जारी की गई है उसमें क्या जवाब मिला है। जिसके बाद ही आगे की कोई भी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News