राजेश डाबी/धार। जिले के मनावर थाना क्षेत्र के बोरलाई में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, इसके अलावा तमाम आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल लोगों के वीडियो फुटेज के आधार पर 30 से ज़्यादा आरोपियों के फोटो जारी किए हैं और हर आरोपी पर 10-10 हज़ार का इनाम भी घोषित किया है। साथ ही 3 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जहां कोई भी व्यक्ति जो इन्हें जानता हो वो इनके बारे में सूचना देकर पुलिस की सहायता कर सकते हैं।
पुलिस पिछले तीन दिन से घटना के आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई है और आज आरोपियों के फोटो जारी करने के साथ ही एक एडवाइज़री भी जारी की है जिसमें लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और इस तरह के किसी भी मामले में संयम से काम ले। इसी के साथ गिरफ्तार किये गए भाजपा नेता के किसानों को भीड़ से बचाने वाले वीडियो सामने आने के सवाल पर कहा कि इसकी जांच अभी जारी है और बाकी वीडियो की सहायता से जो भी जांच रिपोर्ट आएगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। वही मनावर टीआई के सोशल मीडिया पर छलकते दर्द के सवाल पर भी जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात कही है।