Dhar News: 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों धराए ASI, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

धार, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के धार (dhar) जिले मे ASI पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल लोकायुक्त (lokayukt) पुलिस इंदौर ने आज कार्रवाई करते हुए धार के पुलिस थाना राजोद के एएसआई (ASI) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एएसआई पर 30 ह्जार रुपए रिश्वत (bribe) लेने का इल्जाम लगाया गया है।

जानकारी की माने तो आज दोपहर यह कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त पुलिस (indore lokayukt police) द्वारा की गई है। लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई को ग्राम संदला स्थित बस स्टैंड पर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले में लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि आरोपी एएसआई को लेकर सर्किट हाउस सरदारपुर ले जाए जा रहा है। जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi