Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले में फेक सोना बेचते हुए ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ किलों नकली सोना बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामला मनावर थाना क्षेत्र का है। जहाँ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी अजय पिता लक्ष्मण अपने कुछ साथियों के साथ दो लोगों को लेकर थाने पहुंचे। जिसमे भरत पिता रुप राव निवासी जालौर एवं कालूराम पिता जेठाराम भीमपुरा जालौर दोनो राजस्थान के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि अजय ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि इन दोनों व्यक्तियों से डेढ़ किलो सोना 12 लाख रुपए में बेचने का सौदा तय हुआ था। लेकिन जब उसे सोने की जांच की तो वह नकली निकला।
फरियादी ने बताया कि सोना थमाकर दोनों मौके से रफूचक्कर हो गए। इसके बाद उसने ठगी करने वाले दोनों व्यक्तियों की तलाश कर उन्हें पकड़ा और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें थाने लेकर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले की जांच की जा रही है।
धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट