EOW की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला प्रबंधक के घर और ऑफिस पर छापा

Kashish Trivedi
Published on -

धार, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिनों EOW की बड़ी कार्रवाई के बाद एक बार फिर से Indore EOW ने एमपी एग्रो के धार  जिला प्रबंधक के घर छापामार कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की गई है। वहीं EOW को इनके पास 2.5 करोड़ से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद इस कार्रवाई में उनके तीन मकान सहित ऑफिस पर यह छापा मारा गया है।

Read More: Road Accident: पुलिया से टकराकर बेकाबू हुई बोलेरो, दो हिस्सों में बंटी, MP के 3 पुलिसकर्मियों की मौत

दरअसल Dhar के एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक रमेश चंद्ररूपरिया पर आय से अधिक संपत्ति होने का दावा किया गया है। जिसके बाद जिला प्रबंधक के घर और ऑफिस पर  EOW इंदौर की Team ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए त्रिमूर्ति नगर स्थित मकान सहित उनके ऑफिस पर छापा मारा है। साथ ही इंदौर में आलोक नगर के किनारे स्थित उनके मकान पर भी छापेमारी कार्रवाई की गई है।

इतना ही नहीं मोहन बड़ोदिया के शाजापुर स्थित घर और हॉस्पिटल पर भी छापे मार कार्रवाई की गई है। हालांकि ईओडब्ल्यू के अधिकारी जल्दी आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमार कार्रवाई पर बड़ा खुलासा कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News