MP Congress: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में 27 जनवरी को कांग्रेस का बड़ा आयोजन हो रहा है, एमपी कांग्रेस राहुल गांधी के निर्देश पर “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” यात्रा, संविधान बचाओ यात्रा निकालने जा रही है, पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी इसके लिए पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि ये विचारधारा की लड़ाई है हमें कांग्रेस को वैचारिक रूप से मजबूत करना है इसलिए 27 जनवरी की गुटबाजी छोड़कर सबको महू पहुंचना है उन्होंने अपील की है कि एक गाँव से एक बूथ से एक गाड़ी महू पहुंचनी चाहिए।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ इन दिनों प्रदेश के भ्रमण पर हैं वे महू में आयोजित होने वाली “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील कर रहे हैं।
जीतू पटवारी आज मनावर पहुंचे , यहाँ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की उन्हें “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” यात्रा के बारे में जानकारी दी, पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस को ये यात्रा क्यों करनी पड़ रही है, भाजपा पर हमलावर होते हुए जीतू पटवारी ने कहा भाजपा संविधान खत्म करना चाहती है इसलिए हमें इसे बचाना है।
ये वैचारिक लड़ाई, एक गाँव से, एक बूथ से एक गाड़ी महू पहुंचनी चाहिए
जीतू पटवारी ने कहा कि ये वैचारिक लड़ाई है इसके लिए पार्टी को निचले स्तर तक मजबूत करना है जो अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें प्रमोट करना है, हमें पार्टी का विचार गरीब की सेवा, प्रेम और भाई चारा, हिन्दू मुस्लिम सिख आपस में ईसाई भाई भाई जन जन तक पहुँचाना है इसके लिए 27 जनवरी को एक गाँव से एक गाड़ी एक बूथ से एक गाड़ी महू पहुंचनी चाहिए।
भाजपा का कार्यकर्ता नशा करता हो, मंदबुद्धि हो, वो झूठ बोलने में माहिर होता है
भाजपा पर हमला करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता नशा करता हो, मंदबुद्धि हो, वो झूठ बोलने में इतना माहिर होता है कि चार लोग बैठे हो तो झूठ को भी सच बना देता है, बात यदि यहाँ की नहीं मिले, हमरे आसपास की नहीं मिले तो पाकिस्तान अफगानिस्तान की बातें करने लगते हैं तो हमें भाजपा के लोगों से लड़ने के लिए वैचारिक सुद्रढ़ता जरूरी है, उन्होंने अपील की कि हमें गुटबाजी छोड़कर पार्टी को मजबूत करना है।
मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को महू में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं इसलिए कांग्रेस परिवार का एक एक सदस्य 27 को महू पहुंचना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा के मामले में भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा सौरभ शर्मा के पास जो डायरी मिली है उस डायरी में भाजपा के बड़े बड़े नेताओं के नाम शामिल है, डायरी जनता के सामने खुलासा करे तो कई नेता के कपड़े उतर जाएँगे
जब से मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है, तब से मैंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। अगर अगली विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहराना है, तो सभी को अगले चार साल बिना छुट्टी के कड़ी मेहनत करनी होगी। pic.twitter.com/fzhGzjgvJQ
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 19, 2025
“जय बापू, जय भीम, जय संविधान” यात्रा आज मनावर पहुँच गई है।
आज मनावर विधायक श्री @HIRA_ALAWA जी के साथ कांग्रेस साथियों की बैठक आयोजित की, जिसमें सभी परिवारजनों से 27 जनवरी को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। pic.twitter.com/9oauovEfiu
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 19, 2025
धार से मो अन्सार की रिपोर्ट