Dhar News: धार पुलिस ने बाकानेर के जंगल में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस की टीम को लगभग 2 लाख 28 हजार रुपए कीमत के अवैध हथियार बरामद हुए।
पुलिस की टीम ने जब्त किए अवैध हथियार
सूचना के आधार पर थानी प्रभारी गंधवानी और मनावर पुलिस टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मार कार्रवाई की। जिसमें चार आरोपियों तकदीर, लक्की, परवीन, और विकास को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस को इस दौरान बारह बोर की 47 देशी कट्टे, 1 देसी पिस्टल समेत चार देशी पिस्टल के कारतूस और बारह बोर के पांच देशी कट्टों के कारतूस बरामद हुई है। पुलिस द्वारा इन हथियारों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी शुरु कर दी है।
आपको बता दें मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता के चलते पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। रोजाना पुलिस द्वारा अवैध मामलों को लेकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा प्रदेशभर में अवैध हथियारों, अवैध शराबों और अवैध नोटों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।