दुर्गा मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, लोगों में दिखा जनाक्रोश

Dindori Crime News : डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना मुख्यालय अंतर्गत बाजार मोहल्ला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने माता जी के श्रृंगार सामग्री सहित जेवरात एवं दान पेटी तोड़ कर नगदी पार कर दिया।

बुधवार देर रात की घटना

बता दें कि मंदिर में चोरी की वारदात बुधवार देर रात होना बताई जा रही है ग्रामीणों की माने तो अज्ञात चोरों ने मंदिर के सात से आठ तालो को तोड़ कर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।मंदिर में चोरी की जानकारी लगते ही गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। मंदिर में चोरी की जानकारी लगने पर सुबह लगभग 9 बजे के आसपास लोग नारेबाजी करते हुए थाना पहुंच गए और वहां से वापस बस स्टैंड पहुंचे। बडी संख्या में सड़क पर लोगों के उतर आने के कारण मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति भी कुछ देर के लिए निर्मित हो गई थी ।

दुर्गा मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, लोगों में दिखा जनाक्रोश

ASP के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

गाड़ासरई के मुख्य बाजार में बीचों-बीच स्थापित मंदिर से चोरी होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी यहां चोरी हो चुकी है जिसका खुलासा आज दिनांक तक पुलिस नहीं कर पाई और अभी यह नई वारदात हो चुकी है। लोगों के द्वारा सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और ज्ञापन सौंपे जाने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेएन मरकाम थाना प्रभारी सहित मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। पुलिस के द्वारा चोरी का खुलासा जल्द किए जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
डिंडोरी से प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News