डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई| शहपुरा से जबलपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ| इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को जबलपुर-अमरकंटक बस एमपी 20 पीए 0943 तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी उसने एक बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद बस का ड्राइवर वहां से भाग गया। टक्कर इतनी तेज थी बस बाइक के ऊपर चढ़ गई| टक्कर के बाद बस में बैठे यात्री भी बुरी तरह घबरा गए थे। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया| घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है|